जमशेदपुर : साकची पुलिस ने देह व्यापार के मामले में आम बागान के सुविधा होटल के मालिक कैसर और तीन अन्य को शुक्रवार को जेल भेज दिया है। कैसर के अलावा इस मामले में आजाद नगर के रहने वाले अरशद आलम, पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के रहने वाले वासुदेव घोष और ग्वाला बस्ती के रहने वाले राजकुमार यादव को भी जेल भेजा गया है। गौरतलब है कि साकची पुलिस ने गुरुवार की शाम सुविधा होटल में छापामारी कर युवकों और युवतियों को पकड़ा था। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि इनमें से कई युवक युवतियां प्रेमी युगल थे। पूछताछ करने के बाद इनको इनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कुछ महिलाएं इस घटना की पीड़ित थीं। जांच में पता चला कि अपने होटल में देह व्यापार का धंधा होटल के मालिक साकची के ठाकुरबाड़ी रोड का रहने वाला कैसर चला रहा है। इस पर कैसर को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। कैसर ने पूछताछ में बताया कि होटल में देह व्यापार के लिए उनके एजेंट युवतियों को लाते हैं। पूछताछ में कैसर ने अपने तीन एजेंट के नाम बताए थे। इस पर इन एजेंटों अरशद आलम, वासुदेव घोष और राजकुमार यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस मामले में मजिस्ट्रेट सुमित प्रकाश के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, owner of Mango Garden Suvidha Hotel, Sakchi police sent four people including Kaiser, to jail in prostitution case., जमशेदपुर न्यूज़, साकची पुलिस ने देह व्यापार के मामले में आम बागान के सुविधा होटल के मालिक कैसर समेत चार लोगों को भेजा जेल