जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने एनएच 33 पर अमरदीप ऑटोमोबाइल के सामने ब्राउन शुगर बेच रहे एक युवक मंटू सिंह उर्फ पुचू को गिरफ्तार किया है। मंटू सिंह उर्फ पुचू मानगो थाना क्षेत्र के कुमरुम बस्ती शारदा सिटी के पीछे का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने पांच पुड़िया ब्राउन शुगर और 2470 रूपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने यहां से एक किशोर को भी पकड़ा है। किशोर के पास से तीन पुड़िया ब्राउन शुगर और 450 बरामद किए हैं। लिखा पढी करने के बाद मंटू सिंह उर्फ पुचो को जेल भेज दिया गया है। जबकि, किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
a teenager also got arrested, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur Crime: मानगो पुलिस ने एनएच 33 पर ब्राउन शुगर बेच रहे एक युवक को किया गिरफ्तार, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Mango police arrested a young man selling brown sugar on NH 33, News Bee news, एक किशोर को भी पड़ा, जमशेदपुर न्यूज़