जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर कंपूटा इलाके की रहने वाली एक किशोरी का बहला फुसला कर अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने रोशन सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस बुधवार को आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।