जमशेदपुर: कुछ बदमाश एक कार पर सवार होकर मंगलवार को किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली। किसी ने पुलिस को बताया कि कार पर बदमाश सवार है। उनके पास असलहा भी है। इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा कर लिया। लेकिन, चालक कार को काफी तेजी से आगे ले गया और वृंदावन गार्डन के अंदर घुस गया। कार खड़ी कर बदमाश फरार हो गया। पीछे-पीछे पुलिस पहुंच गई और कार को बरामद कर लिया है। अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि उसने एक स्कूल वैन को अंदर जाने के लिए गेट खोला था। तभी एक कार तेजी से अंदर चली गई। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur crime news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police foiled the motive of the miscreants who were going to carry out the incident while riding on a car, recovered the car from Sonari., कार पर सवार होकर घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों के मकसद पर पुलिस ने फेरा पानी, जमशेदपुर क्राइम न्यूज़, जमशेदपुर न्यूज़, सोनारी से बरामद की कार