धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में मंगलवार को एलडीएम संतोष कुमार की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक हुई। इस बैठक में बीडीओ बबली कुमारी के अलावा प्रखंड के तहत आने वाली बैंकों की शाखाओं के पदाधिकारी और जनसेवक शामिल हुए। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी पर मंथन किया गया। बीडीओ ने जनसेवकों को निर्देश दिया कि केसीसी के आवेदन में जो भी त्रुटियां हैं उनका निराकरण किया जाए। शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि सरकार की सभी सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी लाभुकों को दिया जाए। इस बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी, प्रखंड कृषि अधिकारी, जन सेवक आदि भी मौजूद थे।