जमशेदपुर : जिले में डेंगू के पांच पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इन पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटमदा में एक, टेल्को में एक, गोलमुरी में एक, पोटका में एक और बारीडीह में एक मरीज मिला है। डीसी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 10430 लोगों की जांच हुई है। इसमें से 1291 लोग डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं। यह कोलन कमिश्नरी का आंकड़ा है। अभी 156 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसमें 10 आईसीयू में हैं और 146 नॉर्मल वार्ड में भर्ती हैं। ठीक होने पर 45 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
45 patients discharged after recovery, 5 positive dengue patients found in the district today, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, जिले में आज मिले डेंगू के 5 पॉजिटिव मरीज, ठीक होने पर 45 मरीज किए गए डिस्चार्ज