जमशेदपुर : अहमदाबाद में हुए वर्ल्ड कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 191 रन बनाए थे। भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का यह 12 वां मुकाबला था। वर्ल्ड कप में ज्यादातर मैच भारत ने जीते हैं और उसने अपना यह प्रदर्शन बरकरार रखा। भारत की तरफ से रोहित ने 86 रन बनाए।शाहीन अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने उनका कैच लिया। रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और छह छक्के लगाए। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 49 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। इमाम उल हक ने 36 और अब्दुल शफीक ने 20 रन बनाए। हसन अली 12 रन पर आउट हुए। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। सऊद शकील ने 6, मोहम्मद नवाज ने चार, इफ्तेखार अहमद ने चार, शादाब खान ने दो और रऊफ दो रन बनाकर आउट हुए।