जमशेदपुर : आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या को शनिवार को शहर के लोग साकची समेत विभिन्न घाट पर पहुंचे। साकची के स्वर्णरेखा घाट और सोनारी के दो मोहानी घाट पर काफी भीड़ रही। लोगों ने अपने पितरों के लिए पिंडदान किया और तर्पण किया। आज पितृ पक्ष का अंतिम दिन है। पिंडदान करने आए लोगों ने बताया कि आश्विन कृष्ण पक्ष के प्रतिपदा से अमावस्या तक के काल को पितृ पक्ष या महालया पक्ष कहा गया है। पुजारी दीपक पांडे ने बताया कि महालया को पितृपक्ष का समापन और नवरात्रि की शुरुआत माना जाता है। देवी दुर्गा के आगमन की तैयारी शुरू हो गई है। रविवार से पूजा पाठ का काम शुरू हो जाएगा।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, On Ashwin Krishna Paksha Amavasya, people reached various ghats including Swarnarekha Ghat of Sakchi, performed Pinda Daan., किया पिंडदान, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर: आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या को साकची के स्वर्णरेखा घाट समेत विभिन्न घाटों पर पहुंचे लोग