जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन ने मुंबई हाई कोर्ट के फैसले का पालन करने की मांग उठाई है। टेल्को वर्कर्स यूनियन के मजदूर नेताओं का कहना है कि टाटा मोटर्स में भी मुंबई हाई कोर्ट के फैसले का पालन होना चाहिए। जिस कर्मचारी की जिस दिन भी 210 दिन या 230 दिन की ड्यूटी पूरी हुई है, उसी दिन से उसे परमानेंट माना जाना चाहिए। इनको ई ग्रेड में परमानेंट माना जाए। जो लोग पहले परमानेंट हो चुके हैं उनको भी उसी दिन से परमानेंट होने का फायदा दिया जाए जिस दिन उनके ड्यूटी के 210 दिन पूरे हुए हैं। जो लोग पहले परमानेंट हुए हैं और उनका जिओ ग्रेड में स्थाईकरण हुआ था, तो उनको उनकी ड्यूटी के 210 दिन पूरी होने की अवधि के बाद ई ग्रेड में परिवर्तित किया जाए। टेल्को वर्कर्स यूनियन के मजदूर नेताओं का कहना है कि कंपनी में एक कथित फर्जी यूनियन इस मामले में घालमेल करने की कोशिश कर रही है। कुछ बाय सिक्स कर्मियों को बहका कर पट्टी पढ़ा रही है कि कोर्ट के फैसले को नहीं मानना है। उन्हें यूनियन पर भरोसा है। टेल्को वर्कर्स यूनियन के मजदूर नेताओं का कहना है कि वह कोर्ट के फैसले का पालन करने की मांग करते हैं। टेल्को वर्कर्स यूनियन के हर्षवर्धन और आकाश ने कहा कि खुद को टाटा मोटर्स के कर्मियों का प्रतिनिधि मानने वाली कथित फर्जी यूनियन को औद्योगिक विवाद उठने या किसी विवाद का समर्थन या विरोध करने का कानूनी अधिकार प्राप्त नहीं है। इस यूनियन की नियत का पता इसी से चल जाता है कि मुंबई हाईकोर्ट का फैसला आए डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन, कथित यूनियन ने किस लागू करने के लिए पहल नहीं की है। टेल्को वर्कर्स यूनियन के मजदूर नेताओं ने कहा कि अफसर जावेद ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद डीएलसी को जो प्रतिवेदन दिया है। टेल्को वर्कर्स यूनियन इसकी हिमायत करती है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Telco Workers Union raised demand to follow the decision of Mumbai High Court, temporary workers should be made permanent in E grade, ई ग्रेड में परमानेंट किए जाएं अस्थाई कर्मी, जमशेदपुर न्यूज़, मुंबई हाई कोर्ट के फैसले का पालन करने की उठाई मांग