डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने बुधवार को जिले के 1500 सरकारी स्कूल के प्राधानाचार्य के साथ मीटिंग की। इस विषय में प्रधानाचार्य को हिदायत दी गई कि वह अपने छात्रों और छात्राओं को डेंगू की रोकथाम के प्रति जागरूक करें। डेंगू क्या है, यह किसे और कैसे हो सकता है। इस पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया। सभी प्रधानाचार्य को कहा गया कि वह बच्चों को प्रार्थना सभा के बाद डेंगू के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा, क्लास में भी डेंगू से बचाव की जानकारी दें। उन्हें बताएं कि पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। मच्छरदानी में सोएं। प्राचार्य को हिदायत दी गई है कि वह बच्चों के माता-पिता के बाद भी मीटिंग कर संवाद स्थापित करें। उन्होंने डेंगू के बारे में बताएं। उन्हें समझाएं कि घर में या आसपास पानी एकत्रित नहीं होने देना है। कलर के पानी को सप्ताह में एक बार पूरा खाली करें और फिर सूखने के बाद उसमें पानी भरें। डेंगू संबंधित कोई भी परेशानी हो तो फोन नंबर पर 930438 995 पर संपर्क करें।