जमशेदपुर : कदमा थाने से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के आरोपी भानु माझी को बर्मामाइंस पुलिस ने सोमवार की देर रात भर दबोचा है। भानु मांझी को बर्मामाइंस के स्टार टॉकीज के पास लगाई गई एंट्री क्राइम चेकिंग के दौरान दबोचा गया। पुलिस का कहना है कि बदमाश भानू माझी एक युवक की हत्या करने जा रहा थ। भानू मांझी को प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बर्मामाइंस में थाना प्रभारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने एंटी क्राइम चेकिंग लगाई हुई थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आते दिखे। उनको रोका गया तो दो लोग बाइक से उतरकर भाग गए। एक युवक को पकड़ लिया गया। जांच में पता चला कि पकड़ा गया युवक कदमा के उलियान का रहने वाला बदमाश भानु मांझी है। कदमा में आर्म्स एक्ट के मामले में वह फरार चल रहा है। उसके पास से एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। भानु मांझी का लंबा अपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ कदमा, ने और चांडिल थाना समेत अन्य थानों में 11 केस दर्ज हैं।
Bhanoo Manjhee., Burmamaines news, Crime news, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur crime News, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, sent to jail., The Arms Act accused who was absconding from Kadam police station was caught by Burmamines police during anti-crime checking, कदमा थाने से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के आरोपी को बर्मामाइंस पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान धर दबोचा, जमशेदपुर न्यूज़, भेजा जेल