जमशेदपुर : कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को इंडियन सुपर लीग कांटे के मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी ने जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को 1-0 से शिकस्त दी। मैच का एकमात्र गोल 74 वें मिनट में केरला ब्लास्टर्स के एड्रियन लूना ने किया और इसी गोल ने केरला ब्लास्टर्स की जीत तय कर दी। पहले हाफ में दोनों दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की। लेकिन, कामयाबी नहीं मिली। केरला ब्लास्टर्स एफसी के खिलाड़ी लगातार हमलावर थे। जमशेदपुर एफसी की टीम बचाव करती ही नजर आई। जमशेदपुर एफसी की टीम में आक्रामक क्षमता का अभाव दिखाई दिया। दूसरे हाफ में भी केरला ब्लास्टर्स एफसी की टीम लगातार हमले कर रही थी और उसे 74 वें मिनट में तब कामयाबी मिली, जब एड्रियन लूना ने गोल कर दिया। अब जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब हैदराबाद एफसी के खिलाफ खेलेगी।
In Jamshedpur Jharkhand, Indian super league football, jamshedpur, Jamshedpur Football Club lost 1-0 to Kerala Blasters FC in the Indian Super League match held in Kochi, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur FC, Jamshesdpur football club, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, कोच्चि में हुए इंडियन सुपर लीग मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी से 1-0 से हारा जमशेदपुर फुटबॉल क्लब, जमशेदपुर न्यूज़