जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के स्ट्रेट माइल रोड पर क्वार्टर नंबर 6 /111 में चोरी करने के लिए घुसे। लोगों ने देख लिया और शोर मचाया। फिर घेर कर एक चोर को पकड़ लिया गया। अलबत्ता, उसके साथी फरार होने में कामयाब हो गए थे। लेकिन, लोगों ने पकड़े गए चोर की जमकर धुनाई की और उससे पूछा कि जो चोर फरार हुए हैं, वह कौन हैं। फिर उसके बताने के अनुसार दो और चोरों को पकड़ा गया। सब की धुनाई की गई। इसके बाद साकची थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस तीनों चोरों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि क्वार्टर में छोटे-मोटे सामान की रोज चोरी हो रही थी। इसीलिए सभी लोग अलर्ट थे और निगाह रखे हुए थे। इसी दौरान आए चोरों को खदेड़ कर पकड़ा गया।
इसे भी पढ़ें – विश्व सफाई दिवस पर भी लौह नगरी में फैले कचरे के ढेर, डेंगू के प्रकोप के बीच भी सफाई में बरती जा रही कोताही
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Thieves who entered the quarter on Straight Mile Road in Sakchi police station area were caught, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंपा, साकची थाना क्षेत्र के स्ट्रेट माइल रोड पर क्वार्टर में चोरी करने घुसे चोर पकड़े गए
Pingback : ज़ाकिर नगर के इमामबारगाह हजरत अबू तालिब अलैहिस्सलाम में गम ए हुसैन की हुई आखिरी मजलिस, पैगंबर ए अ
Pingback : मानगो के क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर सुबोध कुमार पर लगा प्लेटलेट्स रिपोर्ट में हेराफेरी का आरोप, म
Pingback : जुगसलाई के बदमाशों ने भिलाई पहाड़ी में ट्रेलर चालक को मारपीट कर लूट लिए थे ₹10000 व कलाई घड़ी, गिरफ्त