जमशेदपुर : बेलडीह क्लब कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट में 20% बोनस हुआ है। यह बोनस बेल्डीह क्लब कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन ने कराया है। कर्मचारियों को अधिकतम 54632 रुपए और न्यूनतम 25284 रुपए बोनस मिलेगा। चार दिनों के अंदर बोनस की रकम कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी। बेल्डीह क्लब एंड कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट में 70 कर्मचारी हैं। शनिवार को यहां बोनस समझौता हुआ। बोनस समझौता वेल्डिंग क्लब एंड कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राजेश्वर पांडे ने प्रबंधन के साथ किया है।
इसे भी पढ़ें – टेल्को में टाटा मोटर्स में मिलेगा सिर्फ 10.1 फीसदी बोनस, कर्मचारियों में मायूसी
20% bonus in Beldih Club and Canteen Hotel Restaurant, employees will get maximum bonus of Rs 54632, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, कर्मचारियों को मिलेगा 54632 रुपए अधिकतम बोनस, जमशेदपुर न्यूज़, बेलडीह क्लब एंड कैंटीन होटल रेस्टोरेंट में हुआ 20% बोनस