पटमदा: कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने पटमदा के 15 पंचायत का दौरा किया है। वह ओड़िया पंचायत, कुमीर पंचायत, कमलापुर पंचायत आदि पंचायत पहुंचे। ओड़िया पंचायत में पंचायत के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नबी अंसारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में मौलाना अंसार खान भी शामिल हुए। उन्होंने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज करने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है। महंगाई आसमान छू रही है। इससे सभी को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि हमें भाजपा सरकार को हराकर इंडिया महागठबंधन को सत्ता में लाना है। नबी अंसारी ने उनसे कहा कि 2 दिन के अंदर पंचायत की कमेटी बन जाएगी। कुमीर पंचायत में शेख सिराजुद्दीन की अध्यक्षता में बैठक हुई। यहां भी संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। कमलपुर पंचायत में पंचायत के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जमाल अंसारी की अध्यक्षता में बैठक की गई है। मौलाना अंसार खान ने सोमवार को बताया कि बैठक में शेख सिराजुद्दीन, मोहम्मद शमसी, रिजवान महतो, अवनी महतो, किरदार महतो, महानंद महतो, ज्योतिष महतो, गोराचंद महतो, संजय महतो, रंग लाल माझी, शेख इदरीस, शेख मुमताज आदि मौजूद थे।
"Congress District Vice President Maulana Ansar Khan visited 15 Panchayats of Patmada block, held a meetingकांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने पटमदा प्रखंड के 15 पंचायत का किया दौरा, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती
Pingback : भालूबासा हरिजन बस्ती में हुई मां मनसा पूजा, निकाली गई भव्य कलश यात्रा – News Bee