जमशेदपुर : कदमा में एन 1 टाइप एरिया में सोमवार को एलाइड दुर्गा पूजा समिति के दुर्गा पूजा की बेदी को टाटा स्टील यूआईएसएल के कर्मियों ने तोड़ दिया। टाटा स्टील यूआईएसएल के कर्मी यहां बुलडोजर लेकर पहुंचे थे। बेदी तोड़े जाने की सूचना मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और टाटा स्टील यूआईएसएल का विरोध करने लगे। नारेबाजी की गई। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी और कदमा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे और उन्होंने टाटा स्टील यू आईएसएल के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। मंत्री ने टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा घटनास्थल पर कराए जा रहे काम को रोक दिया और उनके द्वारा बनाई जा रही दीवार को भी तोड़ दिया। इसके बाद नारियल फोड़ कर बेदी की पूजा अर्चना की गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कंपनी अपने हद में रहे और लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ ना करे। उन्होंने कहा कि वह अपने निजी कोष से मां की बेदी का निर्माण कराएंगे और खुद भी कार सेवा करेंगे। डीएसपी ने बताया कि टाटा स्टील यूआईएसएल को यहां से बेदी को दूसरी जगह जमीन देकर स्थानांतरित किया जाना था। इसकी प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच यह घटना हो गई। दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों कहना है कि यहां 90 साल से पूजा की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर
created ruckus, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Tata Steel UISL employees broke the altar of Allied Durga Puja in Kadma, कदमा में एलाइड दुर्गापूजा की बेदी को टाटा स्टील यूआइएसएल के कर्मियों ने तोड़ा, जमशेदपुर न्यूज़, मचा बवाल