मानगो के गांधी मैदान में गुरुवार को राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इस स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन जमशेदपुर पश्चिम के विधायक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया। उद्घाटन करने के बाद वहां मौजूद लोगों को उन्होंने संबोधित भी किया और कहा कि इन दिनों डेंगू व चिकनगुनिया के जितने मामले आ रहे हैं। उन सभी का इलाज कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस मामले में चौकन्ना है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो सहिया अच्छा काम कर रही है उन्हें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से पुरस्कृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्यूबरक्लोसिस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने साल 2024 तक का लक्ष्य रखा है। इस स्वास्थ्य मेले में डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवाएं भी दी गईं।
"State level block health fair organized at Gandhi Maidan, In Jamshedpur Jharkhand, inaugurated by Health मानगो के गांधी मैदान में लगाया गया राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Mango, News Bee news, एमजीएम में भर्ती