जमशेदपुर : मानगो थाना पुलिस ने मोबाइल छिनताई की घटना का खुलासा कर दिया है। मानगो में 18 मार्च को राहुल बांकरा नामक युवक का मोबाइल छीन लिया गया था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। एसएसपी प्रभात कुमार और एसपी सिटी के विजय शंकर के निर्देश पर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आजाद नगर थाना क्षेत्र के ज़ाकिर नगर में बावनगोड़ा चौक में जाहिद के फ्लैट में किराए पर रहने वाले युवक शहजादा को गिरफ्तार किया गया है। शहजादा के पास से छीना हुआ मोबाइल बरामद हो गया है। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी शहजादा को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एक किशोर भी पकड़ा गया है। इसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें – उलीडीह थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी को जुगसलाई के गौरीशंकर रोड से गिरफ्तार कर भेजा जेल