जमशेदपुर : पेय जल एवं स्वच्छता विभाग ने जनता से झूठ बोला था। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों का कहना था कि सोमवार से बिष्टुपुर में वोल्टास बिल्डिंग के सामने स्थित बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन, बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा और आरटीआई एक्टिविस्ट संघ के अध्यक्ष व कांग्रेस के नेता विनय सिंह ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया तो पता चला कि वहां कोई काम नहीं हो रहा है। कांग्रेस के नेता विनय सिंह ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। गंदे पानी की आपूर्ति लोगों को की जा रही है। बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा की बागबेड़ा के लोग 10 साल से बागबेड़ा में बिष्टुपुर में वोल्टास बिल्डिंग के सामने स्थित इस फिल्टर प्लांट के निर्माण की मांग कर रहे हैं।
लेकिन, यहां फिल्टर प्लांट का निर्माण नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में जहां भी पानी की जलापूर्ति की जाती है तो वहां फिल्टर प्लांट बना हुआ है। फिल्टर प्लांट में पानी इकट्ठा होता है। इसके बाद पानी को शुद्ध किया जाता है। इसमें फिटकरी और अन्य रसायन डाले जाते हैं। पानी को शुद्ध करने के बाद जलापूर्ति होती है। लेकिन, बागबेड़ा के लोगों को 10 साल से अधिक वर्षों से गंदा पानी पिलाया जा रहा है। लेकिन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को शर्म तक नहीं आती। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने डीसी कोर्ट में हलफनामा दिया था और कहा था कि अप्रैल में ही फिल्टर प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने यह सफेद झूठ बोला था। आज तक फिल्टर प्लांट का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। लोगों की मांग है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के झूठ बोलने वाले अधिकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करे।
इसे भी पढ़ें – हाई कोर्ट में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति के फिल्टर प्लांट का निर्माण शुरू होने की दी थी गलत जानकारी, अब बताया सोमवार से शुरू होगा निर्माण कार्य
Pingback : बिष्टुपुर में बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य हुआ शु