जमशेदपुर : टाटा कमिंस में हुए वेतन समझौते का विरोध हो रहा है। इसे लेकर टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व महामंत्री अरुण कुमार सिंह 25 अगस्त को टाटा कमिंस में गेट मीटिंग करेंगे। इस गेट मीटिंग के लिए वह विभिन्न राजनीतिक दलों से समर्थन जुटा रहे हैं। इसी कड़ी में टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व महामंत्री अरुण कुमार सिंह बुधवार को एग्रिको स्थित पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर पहुंचे और उन्हें पत्र देकर गेट मीटिंग के लिए समर्थन मांगा। इससे पहले, अरुण कुमार सिंह मजदूर नेता राकेश्वर पांडे के पास भी गए और उन्हें पत्र देकर गेट मीटिंग में सपोर्ट करने को कहा है।
इसे भी पढ़ें – टाटा कमिंस में हुए वेतन समझौते की कॉपी देने में सीतारामडेरा में डीएलसी ने की टाल मटोल, बोले- पुणे से लौट कर आएगी तो मिलेगी
Former General Secretary sought support for the proposed gate meeting in Tata Cummins by giving a letter to the former Chief Minister in Agrico, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, टाटा कमिंस में प्रस्तावित गेट मीटिंग के लिए पूर्व महामंत्री ने एग्रिको में पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र देकर मांगा समर्थन
Pingback : टाटा कमिंस में अवैध कमेटी से वेतन समझौता करने का मामला गहराया, विधायक ने डीएलसी से की बात – News Bee