जमशेदपुर : एक्सएलआरआई के पीजीडीएम जीएम बैच (23-24) की ओर से सीएक्सओ सेशन “ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग” का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सिगाची इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमित राज सिन्हा उपस्थित थे. अपने प्रभावशाली नेतृत्व और उद्योग विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध श्री सिन्हा ने पीजीडीएम के विद्यार्थियों को चुनौतियों से पार पाने के लिए कई अहम बातें कही. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को करियर के सफलतम पड़ाव तक पहुंचने के लिए उसे हमेशा अच्छी रणनीति बनानी चाहिए. गोल हमेशा शॉर्ट टर्म होनी चाहिए. एक गोल को पूरा करने के बाद दूसरा गोल बना कर पिछली गलतियों को दूर कर उसे पूरा करने का प्रयास करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों व संघर्षों से भी सभी को अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने एक्सएलआरआइ द्वारा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट व इंडस्ट्री के बीच के गैप को पाटने के लिए किये जाने वाले प्रयासों की भी सराहना की. इससे पूर्व छात्रा सौम्या दुबे ने उनका स्वागत किया. मौके पर प्रोफेसर कनकराज द्वारा एक्सएलआरआइ में संचालित विभिन्न कोर्सों के साथ ही देश व दुनिया के लिए एथिकल लीडर तैयार करने की प्रतिबद्धता को भी दुहराया।
Fill the gap between classroom education and industry: Amit Raj Sinha, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, क्लास में होने वाली शिक्षा व इंडस्ट्री के बीच के गैप को भरें : अमित राज सिन्हा, जमशेदपुर न्यूज़