जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज के पास मेहर इंटरप्राइजेज में गुरुवार की देर रात आग लग गई है। आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। आग लगने के बाद धुआं उठता देख लोग परेशान हो गए। अफरा-तफरी मच गई। हालांकि 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मेहर इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों ने बताया की आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। गौरतलब है कि गुरुवार को ही शाम को साक्षी के बसंत सेंट्रल मॉल में ब्राउन बंच बेकरी में आग लग गई थी। यहां आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यहां भी शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी थी। जमशेदपुर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ दिनों पहले साकची बाजार में ही तीन दुकानें जलकर राख हो गई थीं और लाखों रुपए का नुकसान हुआ था।
इसे भी पढ़ें – साकची के बसंत माल में ब्राउन बंच बेकरी में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने बुझाई, शीशा तोड़कर अंदर फंसे व्यक्ति को निकाला
Fire broke out due to short circuit in Mehar Enterprises near Howrah Bridge of Sakchi police station area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, मची अफरा तफरी, साकची थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज के पास मेहर इंटरप्राइजेज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
Pingback : मानगो के जवाहर नगर में पति की नौकरी चली गई तो पत्नी खर्च के लिए पति से कर रही झगड़ा, पत्नी ने लगाया प
срочный ремонт телефонов москва