जमशेदपुर : सोनारी के दोमुहानी में लगा कचरे का अंबार बायोमाइनिंग तकनीक से हटाया जाएगा। यहां लगभग 48000 मीट्रिक टन कचरा जमा है। इसे बायोमाइनिंग तकनीक से हटाने और यहां खूबसूरत पार्क बनाने के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने बुधवार को गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी के साथ करार किया है। गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन के तकनीकी निदेशक प्रशांत चेंडके और जमशेदपुर अधिसूची क्षेत्र समिति के विशेष अधिकारी संजय कुमार के बीच एग्रीमेंट साइन हुआ है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बायोमाइनिंग तकनीक से कचरा हटाने और यहां खूबसूरत पार्क बनाने के लिए कंपनी को 6 महीने का समय दिया गया है। 6 महीने में दोमुहानी में कचरा की जगह खूबसूरत पार्क होगा।
क्या है बायोमाइनिंग
बायोमाइनिंग को हिंदी में जैव खनन भी कहते हैं। बायोमाइनिंग एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा कचरा या अपशिष्ट जब जीवों या प्राकृतिक तत्व जैसे हवा और सूरज की रोशनी के साथ ट्रीट किया जाता है। ताकि, कचरे में बायोडिग्रेडेबल तत्व समय के साथ टूट जाए। मूल रूप से बायोमाइनिंग खान के कचरे से आर्थिक मूल्य की धातुओं को निकालने के लिए सूक्ष्म जीवों का उपयोग करने की प्रक्रिया है। जैव खनन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें प्लास्टिक, धातु, कांच, ज्वलनशील पदार्थ व अन्य महीन सामग्री और मिट्टी को फिर से प्राप्त करने के लिए लैंडफिल साइट से पहले डंप की गई यानी स्पष्ट की गई सामग्री को खोदना शामिल है। इस प्रकार बरामद प्लास्टिक, धातु और अन्य सामग्री को पुनर्चक्रण के लिए भेजा जाता है। लैंडफिल साइट में बायोडिग्रेडेबल कचरा विघटित हो जाता है और इससे प्राप्त सामग्री रीसाइक्लिंग के लिए भेजी जाती है।
इसे भी पढ़ें – बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के एम रोड स्थित फ्लैट में लापरवाही के चलते गैस सिलेंडर फटने से 3 लोग जख्मी, श्री लेदर के मालिक पर दर्ज हुई एफआईआर
agreement with the company, beautiful park will be built, Biomining technology will remove 48 thousand metric tons of Domuhani's waste, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, कंपनी से हुआ करार, जमशेदपुर न्यूज़, बनाया जाएगा खूबसूरत पार्क, बायोमाइनिंग तकनीक से हटेगा दोमुहानी का 48 हजार मीट्रिक टन कचरा
Pingback : नाराज पत्नी ने नाराज पत्नी ने बच्चों से नहीं मिलने दिया तो सुनारी के कुम्हारपाड़ा के रहने वाले यु
Pingback : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने टाटा लाइन के रहने वाले धोखाधड़ी के आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार, नहीं हाजि