जमशेदपुर : जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी यानी जेएनएसी ने सोनारी में एक अवैध निर्माण को रोका है। सोनारी में पुराना थाना भवन के पीछे दो मंजिला निर्माणाधीन भवन का निर्माण कार्य बंद कराते हुए इसे सील कर दिया गया। मंगलवार को सीलिंग की यह कार्रवाई हुई। यह कार्रवाई जेएनएसी के विशेष अधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर नगर प्रबंधक ज्वाय गुड़िया और क्षेत्रीय कर्मी गणेशराम ने की। गौरतलब है कि जमशेदपुर में नक्शा विचलन और अवैध निर्माण बड़े पैमाने पर जारी है।
इसे भी पढ़ें – कदमा में बहुभाषी साहित्यिक संस्था सहयोग और डॉ वीणा रानी श्रीवास्तव न्यास ने केंद्रीय मंत्री को किया सम्मानित
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, JNAC sealed the under construction building located behind old police station building in Sonari due to illegal construction, News Bee news, अवैध निर्माण को लेकर सोनारी में पुराना थाना भवन के पीछे स्थित निर्माणाधीन भवन को JNAC ने किया सील, जमशेदपुर न्यूज़