जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देव नगर में सोमवार को श्याम कुंज अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से लिफ्ट में गिरकर एक व्यक्ति मुची राम कर्मकार की मौत हो गई है। मुची राम कर्मकार की उम्र 56 वर्ष के आसपास थी। वह देव नगर के राजेंद्र आश्रम के पास का रहने वाला था। उसके बच्चे श्याम कुंज अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल पर रहने वाले कैलाश अग्रवाल की बेटी प्रियंका धानुका से ट्यूशन पढ़ते थे। मुचीराम कर्मकार सोमवार को पहली बार बच्चों को ट्यूशन छोड़ने गए थे। बच्चों को छोड़ने के बाद जब वह नीचे वापस लौट रहे थे, तो उन्होंने पांचवी मंजिल पर लिफ्ट का गेट खोला और अंदर प्रवेश कर गए। दुर्भाग्य से वहां पांचवीं मंजिल पर लिफ्ट नहीं थी। लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर थी। इस वजह से मुचीराम कर्मकार नीचे लिफ्ट की छत पर गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने फौरन एमजीएम अस्पताल ले गए। जहां मुचीराम कर्मकार को मृत घोषित कर दिया गया। शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने कराया जाएगा। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मुचीराम कर्मकार ने पांचवी मंजिल पर लिफ्ट का इमरजेंसी वायर खींच लिया था। इसीलिए दरवाजा खुल गया।
इसे भी पढ़ें – ब्रेकिंग न्यूज: साकची में तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का हुआ नुक़सान
A person died after falling in the lift from the fifth floor of Shyam Kunj apartment in Dev Nagar of Sitaramdera police station area, had gone to drop the children for tuition., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विजया हेरीटेज के रहने वाले व्यक्ति की जुगसलाई में कार में हो गई मौत, पुल