जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको काली मैदान के रहने वाले अब्दुल कलाम के साथ मारपीट हुई है। अब्दुल कलाम के आवेदन पर पुलिस ने सफदर करीम और उसके चार साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। घटना सिटीजन मैदान के पास घटी। अब्दुल कलाम ने पुलिस को बताया कि मारपीट कर उसकी सोने की चेन छीन ली गई है और उसके साथ उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में अब्दुल कलाम का इलाज करवाया। अब्दुल कलाम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बुधवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें – मणिपुर की घटना के विरोध में जनता दल यूनाइटेड ने साकची में डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन, मणिपुर सीएम से इस्तीफे की मांग