जमशेदपुर : मणिपुर की घटना को लेकर लोगों में नाराजगी बरकरार है। मंगलवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने साकची में डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी डीसी ऑफिस में सौंपा गया। इसमें मांग की गई है कि जिन लोगों ने दो उम्रदराज महिलाओं और एक युवती को नग्न अवस्था में सड़क पर घुमाया है और विरोध करने पर युवती के पिता और भाई की हत्या कर दी। युवती के साथ सामूहिक बलात्कार भी किया। इस घटना के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। भगवान सिंह ने कहा कि यह एक निंदनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि आज भी सभ्य समाज में महिलाओं का स्थान सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि देश भर की महिलाएं इस घटना से आक्रोशित हैं। प्रदर्शन करने वालों में सरदार शैलेंद्र सिंह, कमलजीत कौर, गुरचरण सिंह, रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – आम आदमी पार्टी ने साकची में डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर मणिपुर सरकार को की बर्खास्त करने की मांग, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
demanding capital punishment for the culprits., In Jamshedpur Jharkhand, In protest against the Manipur incident, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the Central Gurdwara Prabandhak Committee demonstrated at the DC office, जमशेदपुर न्यूज़, दोषियों को फांसी की सजा की मांग, मणिपुर की घटना के विरोध में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन