न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कपाली के हाशमी मोहल्ले में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है। मस्जिद के पास सड़क पर घुटनों तक पानी जमा है। लोग आना जाना नहीं कर पा रहे हैं। सड़क के किनारे से किसी तरह लोग निकल रहे हैं। लोगों का कहना है कि यही स्थिति काफी खराब है। कपाली नगर परिषद जल निकासी के लिए कुछ नहीं कर रही है। इससे इलाके के लोगों में नाराजगी है। क्षेत्र के रफीक उल्ला ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के पूर्व वार्ड पार्षद मजनू अंसारी से भी बात की। लेकिन, वह भी टालमटोल कर रहे हैं। नगर परिषद के चेयरमैन और उप चेयरमैन का कहना है कि अब दोबारा इलेक्शन होगा तो जो जीतेगा वह काम कराएगा। नगर परिषद के अधिकारी भी इधर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि नजदीक में मस्जिद है। लोग नमाज पढ़ने के लिए नहीं जा पा रहे हैं। उनकी मांग है कि नगर परिषद जल निकासी की व्यवस्था कराए और कपाली का ड्रेनेज सिस्टम ठीक करे।
इसे भी करें – मानगो के गुलाब बाग फेस टू में सड़क बनाने का काम शुरू, लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री से की थी सड़क निर्माण की मांग
After heavy rains in Kapali's Hashmi locality, Flood in Mango, In Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, problems in traffic, waterlogging, आवागमन में हो रही परेशानी, कपाली के हाशमी मोहल्ले में भारी बारिश के बाद हो गया जलभराव, जमशेदपुर न्यूज़