न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : बिष्टुपुर में निर्मल गेस्ट हाउस में रविवार को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की एक बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के पूर्वी सिंहभूम में जिला अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के वर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 2 जुलाई को गुमला में हुई थी। उस बैठक में प्रदेश और सभी जिला कार्य समिति को भंग कर दिया गया था। अब प्रदेश कार्यसमिति और जिला कार्यसमिति का दोबारा गठन होगा। इसी क्रम में जमशेदपुर में बैठक की गई है। जिलाअध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की गई है। बाद में अगस्त माह में जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। बैठक में राजकुमार साहू, अनिल साहू, शोभा गुप्ता, इंदू देवी, सरोज देवी आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – धरातल पर नहीं उतर पाई बागबेड़ा जलापूर्ति योजना, बागबेड़ा में जल संकट से मचा हाहाकार