न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर प्रमंडल की एसीबी टीम ने गुरुवार को गम्हरिया के अंचल अमीन राज किशोर भगत को रिश्वत लेते दबोचा है। अंचल अमीन राज किशोर भगत 10 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। रिश्वतखोर अमीन को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम जमशेदपुर ले आई। यहां सोनारी स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यालय में अंचल अमीन से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि गम्हरिया अंचल के मोती नगर के रहने वाले मनोज कुमार सिंह ने अपनी पत्नी के नाम से एक जमीन के सीमांकन का आवेदन किया था। अंचल अमीन राज किशोर भगत इस जमीन की मापी नहीं करा रहा था। ना ही जमीन का नक्शा उपलब्ध करा रहा था। नापी कराने और नक्शा उपलब्ध कराने के एवज में अंचल अमीन राज किशोर भगत ने मनोज कुमार सिंह से 15000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। बाद में मनोज कुमार सिंह ने इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर प्रमंडल के एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों से मामले की शिकायत की। एसीबी के अधिकारियों के कहने के अनुसार मनोज कुमार सिंह ने अंचल अमीन राज किशोर भगत से संपर्क कर उन्हें 10 हजार रुपए रिश्वत देने की पेशकश की। अंचल अमीन तैयार हो गया और जैसे ही मनोज कुमार सिंह ने उसे 10 हजार रुपए दिए। एसीबी के अधिकारियों ने अंचल अमीन को धर दबोचा। एसीबी की कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
इसे भी पढ़ें –भुवनेश्वर में नदी में डूबने से मानगो के जेकेएस सोसाइटी के रहने वाले छात्र की मौत, तीन अन्य भी डूबे
000., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, The ACB team of Anti-Corruption Bureau Jamshedpur division caught Anchal Amin of Gamharia red-handed while accepting a bribe of Rs 10, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर प्रमंडल की एसीबी टीम ने गम्हरिया के अंचल अमीन को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
Pingback : 36 साल बीत जाने के बाद भी निर्मल महतो को नहीं मिला शहीद का दर्जा, झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा न
Pingback : कक्षा 8 पास कर चुके अभिवंचित वर्ग के छात्रों के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की मांग, अभि