न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : मनरेगा के तहत जिले में झारखंड में लोग जोड़ो गड्ढा कोड़ो (खोदो) अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले को तीन लाख का लक्ष्य दिया गया है। डीडीसी मनीष कुमार ने बुधवार को अभियान को धरातल पर उतारने के लिए ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग की। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी प्रखंडों के बीडीओ के अलावा अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े। बीडीओ कांफ्रेंसिंग में मनरेगा के जेई और एई भी जोड़े गए थे। सभी को निर्देश दिया गया कि जिले को प्राप्त तीन लाख के लक्ष्य में से दो लाख का लक्ष्य लंबित है। 15 जुलाई तक सभी अधिकारी मिलकर यह लक्ष्य पूरा करें और इस अभियान को सफल बनाएं। निर्देश दिया गया कि इस अभियान से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ा जाए और उनका मास्टर रोल तैयार किया जाए। अभियान के तहत पंचायत समिति, मुखिया, प्रमुख और सभी जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ से कहा गया है कि वह खुद मौके पर जाकर गड्ढा खोदे जाने का उद्घाटन करें।
इसे भी पढ़ें – परमानेंट किए गए जिले में कार्यरत 79 चौकीदार, साकची में डीसी ने की चौकीदार स्थापना समिति की बैठक