न्यूज़ भी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आज पेपर बैग दिवस है। रोटरी क्लब फेमिना रोटरेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पेपर बैग दिवस मना रहा है। इस मौके पर बुधवार को रोटरी क्लब फेमिना ने चिन्मया विद्यालय की छात्राओं के साथ कदमा सब्जी मंडी बाजार में नुक्कड़ नाटक किया। नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया कि वह पॉलीथिन का प्रयोग ना करें। नुक्कड़ नाटक कर रही छात्राओं ने लोगों को समझाया कि पॉलिथीन किस तरह गाय के पेट में जाती है और इससे गाय समेत अन्य बेजुबान जानवर मर रहे हैं। इसलिए सभी को पॉलीथिन की जगह पेपर बैग का प्रयोग करना चाहिए। रोटरी क्लब फेमिना ने पेपर बैग का वितरण भी किया।
इसे भी पढ़ें – मानगो के गुलाब बाग में योजना की मंजूरी के बाद भी अब तक नहीं शुरू हुआ सड़क व नाली निर्माण, नगर निगम से शिकायत
Pingback : परसुडीह थाना पुलिस ने खासमहल के राधा कॉलोनी में दहेज प्रताड़ना के फरार आरोपी के घर की कुर्की, कना
Pingback : साकची थाना क्षेत्र के डीसी ऑफिस के सामने जिला प्रशासन की एक जीप ने बाइक को मारी टक्कर, चांडिल का व्