न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सावन की पहली सोमवारी पर सोमवार को नजदीक के मंदिर पूजा करने जा रही एक महिला उमा पांडे के साथ छिनतई हो गई है। उमा पांडे भाजपा नेता अंकित आनंद की मामी हैं। बिरसानगर थाना क्षेत्र के साधुडेरा में लोयोला बीएड कॉलेज के पास रहने वाली उमा पांडे जैसे ही पूजा की थाली लेकर घर से निकलीं मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश उनके करीब आए और पूछा फंटू कहां रहता है। उमा पांडे कहने लगीं कि वह फंटू को नहीं जानतीं। तब तक बाइक पर पीछे बैठा युवक तेजी से उतरा और उमा पांडे के गले में मौजूद सोने की चेन छीनकर गाड़ी पर बैठ गया। इसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। उमा पांडे ने घटना की जानकारी बिरसानगर थाना पुलिस को दे दी है। उमा पांडे ने पुलिस को बताया कि उनकी सोने की चेन 15 ग्राम की थी। छिनताई की इस घटना में उनके गले में चोट भी आई है। इसके बाद परिजनों ने मिलकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी में दोनों बदमाशों की हरकतें कैद हो गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें – टाटा मोटर्स कंपनी में चेचिस की टक्कर से कर्मचारी अरुण कुमार की मौत के बाद कर्मचारियों में नाराजगी, प्रबंधन ने बेटे को दी परमानेंट नौकरी व 95 लाख ₹6000 मुआवजा
.ब्रेकिंग : बिरसानगर के साधुडेरा में सावन की पहली सोमवारी में मंदिर में पूजा करने जा रही भाजपा नेता की मां के गले से चेन छीनकर बदमाश फरार, jamshedpur, Jamshedpur crime, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, On the first Monday of Sawan in Sadhudera of Birsanagar, the miscreant absconded after snatching the chain from the neck of a woman who was going to worship in the temple, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़