न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में स्थित टिनी ट्वाय प्ले स्कूल के 3 वर्षीय छात्र अथर्व शुक्ला के साथ मारपीट हुई है। अथर्व शुक्ला की मां पूजा शुक्ला ने बताया कि स्कूल की एक टीचर ने अथर्व के साथ मारपीट की और उसे टॉर्चर किया। इस मामले को लेकर जब पूजा शुक्ला ने स्कूल की ओनर से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि अब कल से अपने बच्चे को स्कूल मत भेजना। यही नहीं सीसीटीवी फुटेज के साथ भी उन्होंने छेड़छाड़ की है। इस मामले की जानकारी होते ही अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने पूजा शुक्ला से संपर्क साधा और उनके साथ गुरुवार को कदमा थाना पहुंचे। मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष का कहना है कि टिनी प्ले स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में कानून का उल्लंघन किया है। 3 साल के बच्चे के साथ मारपीट करना कानूनन अपराध है। इसके अलावा उसे स्कूल न भेजने को कह कर उसे शिक्षा से भी वंचित किया गया है, जो राइट टू एजुकेशन का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने छात्र की मां का बयान लिया। इसके अलावा, स्कूल की ओनर रेखा गुप्ता को भी थाने बुलाया। उसे भी पूछताछ की गई। रेखा गुप्ता का कहना है कि बच्चा काफी चंचल है। वह अपने शर्ट से धागा निकालकर होंठ पर लगा रहा था। इसीलिए, टीचर ने उसे हल्के से मार दिया था।
इसे भी पढ़ें – धनबाद से मानगो के जवाहर नगर अपने घर आ रहे व्यक्ति की बाइक को हाईवा ने बोड़ाम में मारी टक्कर, पत्नी व बच्ची की मौत
Pingback : साकची से डनलप जा रहा तेज रफ्तार ऑटो बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ईस्ट प्लांट बस्ती के पास पलटा, दो म
Pingback : बिरसा नगर स्थित तमरिया मध्य विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योत्स्ना सिन्हा को शोकाज, स्कूल में बच्चे क