Home > Crime > पथ निर्माण विभाग के सचिव से मिले सांसद, जमशेदपुर में बागबेड़ा होते हुए रिंग रोड समेत अन्य सड़कों के निर्माण का उठाया मुद्दा

पथ निर्माण विभाग के सचिव से मिले सांसद, जमशेदपुर में बागबेड़ा होते हुए रिंग रोड समेत अन्य सड़कों के निर्माण का उठाया मुद्दा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को रांची में झारखंड सरकार के पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार एवं अभियंता प्रमुख के के लाल से मुलाकात की। इस मुलाकात में सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण का मुद्दा उनके सामने रखा।
इनमें से मुख्य रूप से खासमहल, गोलपहाड़ी चौक से परसुडीह बारीगोड़ा, गदड़ा होते हुए गोविंदपुर रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण का मामला प्रमुखता से उठाया। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि काफी पहले यह सड़क स्वीकृत है। लेकिन इस सड़क का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है। इस पर पथ निर्माण विभाग के सचिव ने यह जानना चाहा की पाइप लाइन निर्माण का कार्य संपन्न हुआ है या नहीं। इस पर सांसद ने उन्हें बताया कि पाइप लाइन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। सांसद ने कहा कि यह एक घनी आबादी से होकर गुजरने वाली सड़क है।इसकी दुर्गति के कारण यहां की जनता त्राहिमाम कर रही है ।सांसद ने यह प्रश्न भी उठाया कि कहीं इस सड़क की स्वीकृत राशि का डायवर्सन तो नहीं किया गया है। इस पर पथ सचिव ने उन्हें बताया कि स्वीकृत राशि इसी मद में खर्च की जाएगी। पथ सचिव ने अभियंता प्रमुख को कार्यपालक अभियंता से इसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने को कहा और इसका निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने को कहा। वार्ता के दौरान पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय भी वहां पर उपस्थित थे। सांसद ने वार्ता के पश्चात कहा कि अब इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा। सांसद ने बागबेड़ा के रिंग रोड का मामला भी उनके समक्ष रखा। इसके अलावा रघुनाथपुर से बोड़ाम तक पथ निर्माण की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले इस सड़क की रिपेयरिंग कार्य होना आवश्यक है। इसके बाद इसके ऊपर बिटुमिनस का कार्य किया जाना उचित होगा। इस पर सचिव ने अपनी सहमति जताई।सांसद ने लोकसभा क्षेत्र की चार सड़कों का निर्माण सीआरआईएफ फंड से कराने का प्रस्ताव रखा और उसकी अनुशंसा की। इसमें मुख्य रुप से (क)पटमदा जल्ला कॉलेज चौक से बांगुड़दा गोपालपुर कुमीर होते हुए पश्चिम बंगाल तक पथ निर्माण (ख) चाकुलिया बेंद मुख्य सड़क से मिश्रीकांटा, बड़सोल, तिलावनी से शांति नगर तक पथ निर्माण (ग)एन एच 6 कालियाडिंगा चौक से चित्रेश्वर ,रंगुनिया ,कुमारडूबी होते हुए जगन्नाथपुर तक पथ निर्माण (घ)NH 8 महेशपुर ज्योतिपहाड़ी , अंगारपाड़ा, माकड़ी होते हुए पहाड़पुर तक पथ निर्माण (च)गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड से रेलवे फाटक दयालसिटी होते हुए खुकड़ाडीह मुख्य मार्ग तक पथ निर्माण। इसके अतिरिक्त सांसद ने सात अन्य सड़कों का सूची भी पथ निर्माण विभाग को सौंपा जिसका हस्तांतरण पथ निर्माण विभाग को कर पुनः इसका निर्माण करने की बात कही है। इन सड़कों में मुख्य रूप से 1)पोटका प्रखंड के गंगाडीह से गोमियासाईं, जानमडीह,आनंदपुर हरिना होते हुए कोवाली डुमरिया मुख्य पथ तक पथ निर्माण 2)पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर कोवाली मुख्य पथ हरिणा से चाकड़ी होते हुए उड़ीसा काली मंदिर तक पथ निर्माण 3)पटमदा प्रखंड के बेलटांड़ चौक कुलटांड़ से चुड़दा, बांसगढ़,लक्षीपुर ,मुकरूडीह पश्चिम बंगाल सीमा तक पथ निर्माण 4) चाकुलिया धालभूमगढ़ मुख्य पथ के पी डी बागान से चियाबांधी होते हुए खुकड़ाखूपी, धालभूमगढ़ ,घाघरा पाकुडिया मुख्य पथ पथ निर्माण5)एन एच 33 बड़ाबाकी से कालाझोर, बेको, कुदलुम,झांटीपहाड़ी , भूरसागुटू ,डालापानी, सुकलाड़ा,हारमाडीह होते हुए आसनपानी तक पथ निर्माण 6)डुमरिया के भालूकपातड़ा सुभाष चौक से नरसिंहबहाल मोरांग सोंग होते उड़ीसा तक निर्माण। अधिकारियों ने सांसद के सभी मांगों के प्रति अपनी सहमति जताई और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इसे भी पढ़ें – गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खकड़ीपाड़ा एसडी स्कूल के पास बदमाशों ने युवक को मारी गोली, टाटा मोटर्स हास्पिटल में भर्ती

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!