न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के नर्स क्वाटर स्थित भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के घर के सामने खड़ी उनकी इनोवा कार को अराजक तत्वों ने आग लगा दी। घटना मंगलवार देर रात लगभग 2:15 बजे की है। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अपने घर में सो रहे थे। पड़ोसियों ने उन्हें फोन किया कि उनकी गाड़ी में आग लगी है। इस पर वह घर से बाहर निकले तो देखा कार में अगले हिस्से और पिछले हिस्से में आग लगी थी और पड़ोसी आग बुझाने में जुटे हुए थे। बताते हैं कि कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन बजे आग को बुझाया गया। इसके बाद, घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस सवा तीन बजे मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गाड़ी पर एक कपड़ा पड़ा मिला है। लग रहा है कि किसी ने पेट्रोल या डीजल में कपड़ा भिगो कर इसी से कार में जानबूझकर आग लगाई है। वह शाम लगभग 7:15 बजे बाहर से आए थे और गाड़ी पार्क कर घर के अंदर चले गए थे। इसलिए शॉर्ट सर्किट की ज्यादा संभावना नहीं है।
इसे भी पढ़ें – गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खकड़ीपाड़ा एसडी स्कूल के पास बदमाशों ने युवक को मारी गोली, टाटा मोटर्स हास्पिटल में भर्ती
In Jamshedpur Jharkhand, Innova car parked in front of BJP's former city president Dinesh Kumar's nurse quarter house set on fire, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के नर्स क्वार्टर स्थित घर के सामने खड़ी इनोवा कार में लगाई गई आग