न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : बिरसा सेना ने मंगलवार की रात बारीडीह चौक पर शहीद बिरसा मुंडा के सेनापति कोका कमार करमाली की मूर्ति स्थापित कर दी। इस मौके पर बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश कच्छप के अलावा अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। गौरतलब है कि हूल दिवस के दिन बिरसा सेना ने बारीडीह चौक का नामकरण कोका कमार करमाली के नाम पर कोका कमार करमाली कर दिया था। साथ ही इस संबंध में चौक पर एक पत्थर भी गाड़ दिया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद टाटा स्टील के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर वहां से पत्थर हटा दिया। इससे नाराज बिरसा सेना के पदाधिकारी बारीडीह चौक पर आमरण अनशन पर बैठ गए। मंगलवार को बिरसा सेना के लोगों ने ऐलान किया कि वह बारीडीह चौक पर कोका कमार करमाली की मूर्ति स्थापित करेंगे। इसके बाद, प्रशासनिक अधिकारी बिरसा सेना के पदाधिकारियों से वार्ता करने पहुंचे थे। लेकिन, बिरसा सेना के लोगों ने उनसे किसी भी तरह की वार्ता करने से इंकार कर दिया था।
इसे भी पढ़ें – मानगो थाना क्षेत्र के समता नगर में घर के सामने से दिनदहाड़े बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर
Birsa army installed the statue of Birsa Munda's commander Koka Kumar Karmali at Baridih Chowk at night, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बिरसा सेना ने रात को बारीडीह चौक पर स्थापित कर दी बिरसा मुंडा के सेनापति कोका कमार करमाली की मूर्ति