न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बारीडीह चौक पर पत्थलगड़ी के बाद जिला प्रशासन द्वारा उखाड़े गए पत्थर को वापस करने की मांग को लेकर आदिवासी युवकों की भूख हड़ताल चल रही है। बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप और अन्य लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इन लोगों से वार्ता करने के लिए मंगलवार की रात मजिस्ट्रेट पहुंची थीं। लेकिन भूख हड़ताल पर बैठे युवकों दिनकर कच्छप, बलराम कर्मकार, राजाराम मुर्मू, गुरचरण कर्मकार आदि ने बात करने से मना कर दिया है। उनकी एक ही मांग है कि उनका पत्थर वापस किया जाए। गौरतलब है कि हूल दिवस के दिन 30 जून को बिरसा सेना के लोगों ने बारीडीह चौक पर पत्थलगड़ी कर चौक का नामकरण बिरसा मुंडा के सेनापति को कोंका कमार करमाली के नाम किया था। इसकी जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन जेएनएसी और टाटा स्टील के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए पत्थर उखाड़ लिया था और जब्त कर लिया था। उधर मजिस्ट्रेट का कहना है कि पत्थलगड़ी एक अपराध है और बिना अनुमति के पत्थलगड़ी की गई थी। इसीलिए प्रशासन ने कार्रवाई की।
इसे भी पढ़ें – स्कूल में बीमार छात्रा को साकची के एमजीएम अस्पताल में स्ट्रेचर मिला ना बेड, गोद में उठा ले गए इमरजेंसी, जमीन पर हुआ इलाज
did not talk to the magistrate, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the youth sitting on hunger strike will not move from Baridih Chowk, Until the stone is not returned, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : मानगो थाना क्षेत्र के समता नगर में घर के सामने से दिनदहाड़े बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ