न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आदिवासी स्वशासन व्यवस्था माझी परगना महाल और ओलचिकी हूल बैसी के झारखंड बंद का जिले के ग्रामीण इलाकों में व्यापक असर हुआ है। इन दोनों संगठनों के हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं। सड़कें जाम कर दी गई हैं। कई जगह रेलवे ट्रैक भी जाम किया गया है। जमशेदपुर में मानगो पुल पर जाम लगाया गया है। सोनारी पुल भी बंद किया गया है। मानगो ब्रिज जाम कर दिया गया। इसके बाद मानगो पुल भी जाम कर हो गया। इसके अलावा करनडीह में भी चक्का जाम है। बंद समर्थकों की मांग है की केजी से पोस्टग्रेजुएट तक संताली भाषा के लिए ओलचिकी लिपि का प्रयोग हो। संताली भाषा को राज्य की प्रथम राजभाषा बनाया जाए। संताली शिक्षकों की बहाली हो और संताली एकेडमी का गठन किया जाए।
इसे भी पढ़ें – साकची बाजार में झंडा चौक पर कई दिनों से फटी है सीवर लाइन, ठीक नहीं करा रहा टाटा स्टील यूआईएसएल
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand bandh of Majhi Pargana Mahal and Ol Chiki Baisi has wide impact in rural areas, Jharkhand News, News Bee news, roads and railway tracks jammed, traffic disrupted, आवागमन बाधित, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, माझी परगना महाल व ओल चिकी बैसी के झारखंड बंद का ग्रामीण इलाकों में व्यापक असर, सड़कें व रेलवे ट्रैक जाम