Home > Crime > साकची के एमजीएम अस्पताल का बर्न वार्ड नई इमारत के सेकंड फ्लोर में होगा शिफ्ट, खरीदी जाएगी नई सीटी स्कैन मशीन

साकची के एमजीएम अस्पताल का बर्न वार्ड नई इमारत के सेकंड फ्लोर में होगा शिफ्ट, खरीदी जाएगी नई सीटी स्कैन मशीन

न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने एमजीएम अस्पताल का शनिवार की रात निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी को पता चला कि बर्न वार्ड में बरसात का पानी घुस गया था। इसके बाद डीसी ने निर्देश दिया कि बर्न वार्ड को फौरन नई बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर शिफ्ट किया जाए। डीसी ने नई बिल्डिंग का जायजा लिया। वहां लिफ्ट में कुछ समस्या है। डीसी विजया जाधव ने बताया कि बिजली विभाग के इंजीनियर को बुलाया गया है। वह आकर लिफ्ट की समस्या को हल करेगा। एमजीएम अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन कई साल से खराब पड़ी है। अस्पताल के अधीक्षक का कहना यह नहीं बन पाएगी। इसके बाद डीसी ने फैसला किया है कि एक नई सीटी स्कैन मशीन खरीदी जाए। ताकि मरीजों को सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि वह एमजीएम अस्पताल की सुविधा को और बेहतर बनाने में लगी हुई हैं। ब्लड बैंक से मरीज को कम से कम समय में रक्त मिले। इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। डीसी विजय जाधव ने बताया की वह डॉक्टरों के साथ भी मीटिंग करेंगी। ताकि मरीजों को मिलने वाली सुविधा को और बेहतर बनाया जा सके। डीसी के निर्देश पर एमजीएम अस्पताल की पानी की टंकी को भी साफ सुथरा किया जा सकता है। एमजीएम अस्पताल में मरीजों को खाना देने के लिए तैनात की गई एजेंसी की भी जांच हो रही है कि वह कैसा खाना दे रहे हैं। डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार एक मरीज को एक वक्त में 100 रुपए का खाना दिया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – साकची थाना क्षेत्र के हांडी लाइन से सोनार की दुकान से 9 लाख रुपए कीमत का सोना लेकर फरार हो गया कर्मचारी

You may also like
सिदगोड़ा के ग्वाला बस्ती में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर पकड़ी 30 पेटी नकली शराब, एक तस्कर गिरफ्तार
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!