न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के हांडी लाइन से सोनार प्रमोद कुमार बेरा की दुकान से 9 लाख रुपए कीमत का सोना लेकर उनका कर्मचारी दिनेश फरार हो गया। दिनेश दुकान में 12 साल से काम कर रहा था। दुकानदार ने जब दिनेश के घर जाकर इसकी जानकारी दी तो परिवार वाले दुकानदार को ही फंसाने की धमकी देने लगे। परिवार वालों कहना है कि सुसाइड कर वह फसा देंगे। इसके बाद दुकानदार प्रमोद ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि वह बड़े दुकानदार से सोने सोना लेकर आभूषण बनाकर उसमें हाल मार्क लगाने का काम करता है। सौ ग्राम का जेवर बनाने पर उसको ₹5000 मिलते हैं। दिनेश के साथ 12 साल से काम कर रहा था और उसकी दुकान में रखा 1. 94 ग्राम सोना लेकर भाग गया। प्रमोद का कहना है कि वह पहले भी 1. 50 ग्राम सोना लेकर भागा था। दिनेश जुगसलाई का रहने वाला है।
इसे भी पढ़ें – शहर में बढती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने साकची में SSP ऑफिस में किया प्रदर्शन
Employee absconded with gold worth Rs 9 lakh from sonar shop from Handi line of Sakchi police station area, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, साकची थाना क्षेत्र के हांडी लाइन से सोनार की दुकान से 9 लाख रुपए कीमत का सोना लेकर फरार हो गया कर्मचारी
Pingback : हिमाचल में उत्तराखंड में बारिश का कहर, ऑरेंज किया गया जारी, यूपी, दिल्ली और राजस्थान में छाए हैं बा
Pingback : मानगो में 5 साल से अब तक नहीं बन पाई जल मीनार, झामुमो ने प्रदर्शन कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की उ
Pingback : शास्त्री नगर में पागल कुत्ते ने सांड़ को काटा, सांड़ का किया गया इलाज, वरना साकची जैसी हो सकती थी घ
Pingback : साकची के एमजीएम अस्पताल का बर्न वार्ड नई इमारत के सेकंड फ्लोर में होगा शिफ्ट, खरीदी जाएगी नई सीटी