न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा हरिजन बस्ती में पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगा ली है। जिस महिला ने फांसी लगाई है उसका नाम शिवानी महानंद है। घटना के फौरन बाद उसके पति उमेश ने शिवानी महानंद को फांसी लगाते देखा। फौरन वह मौके पर पहुंचा और फंदे से उतारकर पत्नी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गया। अस्पताल में शिवानी महानंद का इलाज चल रहा है। शिवानी के पिता जुस्को में अस्थाई सफाई कर्मी हैं। बताते हैं कि पड़ोसी धीरज मुखी जुस्को में स्थाई कर्मी है। वह शिवानी के पति के क्वार्टर पर कब्जा करना चाहता है। इस को लेकर वह जुस्को में शिकायत कर अक्सर उमेश के क्वार्टर का बिजली पानी कटवा देता है। इस तरह से वह 1 साल से शिवानी को प्रताड़ित कर रहा है। इसी से आजिज आकर रविवार को शिवानी ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें- मानगो से काम करने के बाद कपाली अपने घर जा रहे एक युवक को चोर कह कर पीटा, साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती