न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को सीतारामडेरा सोनारी, सुंदरनगर और जुगसलाई इलाके में छापामारी की है। सीतारामडेरा के छाया नगर, चंडी नगर और निर्मल नगर इलाके में छापामारी की गई है। सोनारी के खूंटाडीह में, सुंदरनगर के गोड़ाडीह में और जुगसलाई थाना क्षेत्र के जुगसलाई बस्ती में छापामारी हुई है। इन छापामारी में 180 लीटर अवैध महुआ शराब, 14. 25 लीटर किंग्स गोल्ड व्हिस्की व ब्लैक हॉर्स व्हिस्की और एक स्कूटी बरामद की गई है। इस स्कूटी के जरिए अवैध शराब की तस्करी हो रही थी। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया इस मामले में छापामारी के दौरान अवैध शराब बेच रहे लोग फरार हो गए। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें- साकची स्थित शीतला माता मंदिर में 19 जून से होगा नवकुंज नवरात्रि नवाहपारायण श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ
Excise Department team raided Sitaramdera, Illegal liquor, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Sonari, Sunder Nagar and Jugsalai areas and seized, Sunder Nagar and Jugsalai areas and seized illegal liquor, उत्पाद विभाग की टीम ने सीतारामडेरा, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सुंदर नगर व जुगसलाई इलाके में छापामारी कर बरामद की अवैध शराब, सोनारी