न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : धालभूमगढ़ मॉडल स्कूल के 17 छात्रों का कक्षा 9 में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। इसे लेकर छात्र सोमवार को साकची में डीसी ऑफिस पहुंचे। छात्रों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। उन्होंने पहले भी शिकायत की थी। छात्रों और अभिभावकों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचना दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले। बीडीओ से मिले। लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। इससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। छात्रों का कहना है कि 15 दिनों के अंदर उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। डीसी ऑफिस में ज्ञापन भी सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में एस दास, अनामिका दास, स्नेहा सिंह आदि मौजूद थीं।
इसे भी पढ़ें- जेएनएसी ने साकची व बिष्टुपुर में सचदेवा सैमसंग शोरूम व हीरोहोंडा शोरूम समेत 5 भवनों पर की कार्रवाई
17 students of Dhalbhumgarh Model School not registered even after assurance, demonstration at DC office, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन, धालभूमगढ़ मॉडल स्कूल के 17 विद्यार्थियों का आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ पंजीकरण