न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के आम बागान फनवर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला के आसपास चोर मंडरा रहे हैं। गुरुवार की रात टेल्को के रोहन गोराई की कार चोरों ने पार कर दी है। रोहन गोराई ने डिज्नीलैंड मेला के सामने पार्किंग में गाड़ी लगाई थी और अंदर मेला देखने चले गए। वापस आए तो देखा उनकी कार गायब है। पार्किंग के लोगों का कहना है कि कार चोरी होने की उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। जबकि रोहन गोराई का कहना है की पार्किंग में गाड़ी इसीलिए खड़ी की जाती है कि पार्किंग मालिक उसकी देखरेख करें। रोहन गोराई ने बताया कि कार खड़ी कर उन्होंने अपना टोकन मांगा तो पार्किंग वाले ने कहा कि मेला घूम कर आओ तो पैसा लेंगे। टोकन नहीं देंगे। अब कार चोरी हो गई तो कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस रोहन गोराई से भी पूछताछ कर रही है कि उसकी कार कहां से खरीदी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, stole a car from the parking lot, Thieves hovering around Ambagan's Fun World Disneyland Fair, आम बागान में डिज्नीलैंड मेले की पार्किंग से कार चोरी मेला घूमने आए तो रहे सावधान, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़