न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान में शनिवार को मानगो के रोड नंबर 10 ए के रहने वाले उमर फारूकी और मुंशी मोहल्ला के रहने वाले फरदीन और मशीर के साथ मारपीट हुई है। उमर फारूकी अपने दोस्तों के साथ बैठा था। तभी मशीर और फरदीन वहां पहुंचे थे। दोनों में पहले से तनातनी चल रही थी। फरदीन का आरोप है कि जैसे ही वह लोग वहां पहुंचे उमर फारूकी और उसके दोस्त गाली गलौज करने लगे। मारपीट में फरदीन और मशीर भी घायल हुए हैं। उमर फारूकी के सर में चोट लगी है। फरदीन का कहना है कि मारपीट के दौरान जब वह हमला कर भागा तो गिरने से उसके सर पर चोट लग गई। उमर फारूकी ने एमजीएम अस्पताल में अपना इलाज कराया है। मामले की शिकायत मानगो थाने में कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें – मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू में एक घर में घुसकर युवकों ने तोड़फोड़ कर की लूटपाट, दुष्कर्म का भी प्रयास
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, one injured was admitted to MGM Hospital, Two groups of youths clashed at Idgah Maidan in Mango police station area, एक घायल को एमजीएम अस्पताल में कराया गया भर्ती, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान में युवकों के दो गुट भिड़े