न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के दाई गुट्टू में दरवाजा तोड़कर एक घर में घुसकर युवकों ने तोड़फोड़ की है। घर का सामान तोड़ दिया। कीमती साड़ी, पैसा, जेवरात आदि लूट लिया। यही नहीं घर में मौजूद महिला के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया। महिला ने शोर मचाया तो बस्ती के लोग पहुंचे। तब यह युवक भागे। महिला ने शनिवार को मानगो थाने में मामले की शिकायत दर्ज की है। महिला ने इस मामले में अजय मुखर्जी, संजय मुखर्जी, जन्मेजय मुखर्जी, हिमांशु गिरी और अन्य 12 युवकों को आरोपी बनाया है। शिकायत होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। महिला ने पुलिस को घटना का वीडियो भी सौंपा है। इसमें दर्जनभर से अधिक युवक लाठी डंडा से लैस होकर एक घर का दरवाजा तोड़ते दिख रहे हैं। महिला ने पुलिस को बताया है कि जब यह घटना घटी तो उनके घर में उनके पति नहीं थे। महिला अपने बच्चे के साथ घर में अकेली थी। उसके पति टेंपो लेकर स्कूल गए थे।
इसे भी पढ़ें- न्यू बाराद्वारी स्थित गंगा रीजेंसी के पनीर व राहुल साव की मसाला फैक्ट्री के हल्दी पाउडर समेत कई दुकानों के सामान में मिली मिलावट, होगी कार्रवाई
.मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू में एक घर में घुसकर युवकों ने तोड़फोड़ कर की लूटपाट, By entering a house in Daiguttu of Mango police station area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, looted and tried to rape, News Bee news, the youth ransacked, जमशेदपुर न्यूज़, दुष्कर्म का भी प्रयास
Pingback : मानगो थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान में युवकों के दो गुट भिड़े, एक घायल को एमजीएम अस्पताल में कराया