न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बाराद्वारी में स्वर्ण वणिक समाज ने शुक्रवार को अपने कुलदेवी बागेश्वरी देवी की पूजा अर्चना का भव्य आयोजन किया। इस आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूजा-अर्चना की और स्वर्ण वणिक समाज ने एक ज्ञापन भी सौंपा। रघुवर दास पूजा अर्चना करने के बाद रांची रवाना हो गए। रांची में वह स्वर्ण मालिक समाज द्वारा सौंपे ज्ञापन पर अधिकारियों से बात कर समाज की समस्या हल कराएंगे। स्वर्ण वणिक समाज के जिला अध्यक्ष रवि मांझी ने बताया कि शाम को सात बजे विशाल आरती का आयोजन किया गया है। इस आरती में हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को मां बागेश्वरी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। शुक्रवार को यहां मुख्य पूजा का कार्यक्रम चल रहा है। शनिवार को प्रतिमा का विसर्जन होगा। उन्होंने बताया कि यह पूजा अर्चना साल 2003 से शुरू हुई है।
इसे भी पढ़ें- उलीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में पारस नगर के ऑटो चालक की पीट-पीटकर कर दी गई हत्या, एमजीएम अस्पताल में हंगामा
former Chief Minister Raghuvar Das offered prayers, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, Suvarna Vanik Samaj organized worship of its Kuldevi Bageshwari Devi in Bhalubasa, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की पूजा अर्चना, भालूबासा में सुवर्ण वणिक समाज ने आयोजित की अपने कुलदेवी बागेश्वरी देवी की पूजा