न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार को साकची में अग्रसेन भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। यह निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर था। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की तरफ से आयोजित किया गया था। इसे नाम्या फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में जमशेदपुर के पत्रकार पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर बुलाए गए थे। पत्रकारों के ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर के अलावा आंखों की भी जांच की गई और दवाएं भी दी गईं।
इसे भी पढ़ें- साकची में गोल चक्कर के पास वुडलैंड शोरूम के सामने बिरसानगर के व्यक्ति की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव एमडीएम अस्पताल के शव गृह में रखवाया
.पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा नेता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने साकची में पत्रकारों के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर, BJP leader and former MLA Kunal Shadangi organized a health camp for journalists in Sakchi, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, On Journalism Independence Day, जमशेदपुर न्यूज़