न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बड़शोल थाना क्षेत्र से शादी के लिए किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के परिजन के आवेदन पर पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिला के एकडाल गांव के रहने वाले गोपाल सीट को आरोपी बनाया है। अपहरण की यह घटना 24 अप्रैल की है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि किशोरी का अपहरण रात को किया गया। रात 11:00 बजे किशोरी अपने कमरे में सोने के लिए गई थी। सुबह परिवार वालों ने देखा तो वह अपने कमरे में नहीं थी। इधर-उधर खोजबीन की गई लेकिन कहीं नहीं मिली। आरोपी की किशोरी के साथ पहले से जान पहचान थी। घटना की रात किशोरी को इलाके में देखा गया था। परिवार के लोगों ने आरोपी का मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। इसी आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें- उलीडीह बस्ती में आदिवासी समाज की कब्रिस्तान खतरे में, अज्ञात लोग बुलडोजर लगाकर खोद रहे कब्रिस्तान, बनाई जा रही सड़क व नाली
A teenager was kidnapped for marriage from Barshol police station area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, police engaged in investigation by registering an FIR, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, बड़शोल थाना क्षेत्र से शादी के लिए एक किशोरी का कर लिया गया अपहरण